मधेपुरा : कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से की है. प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘अमित शाह कलयुग में शिव का रूप हैं. उनके मौन रहेने और शांति के बाद तांडव
जरूर देखने को मिलता है. मुझे विश्वास है कि आतंकियों का अंत होगा.’
मधेपुरा के सिंहेश्वर में शिव महापुराण कथा चल रही
है. इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है.
‘जाति नहीं सिर्फ हिंदू देखकर बनाया निशाना‘
प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर
किया है. वीडियो में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की
निंदा करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा, ‘आतंकियों ने जाति
नहीं देखी, सिर्फ हिंदू होने के आधार पर लोगों को निशाना
बनाया. मेरा सभी से निवेदन है कि आपके घर में शास्त्र है कि नहीं, लेकिन बेटे-बेटियों को शस्त्र चलाना जरूर सिखाएं.’
अमित शाह की भगवान शिव से तुलना
करने पर आलोचना
वहीं गृह मंत्री अमित शाह की भगवान से तुलना करने पर NSUI ने विरोध जताया है. NSUI ने कथावाचक प्रदीप मिश्रा
के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. NSUI कार्यकर्ताओं का कहना
है कि राजनेता की तुलना भगवान शिव से करना पूरी तरह गलत है और ये भगवान शिव का
अपमान है. NSUI ने आरोप लगाया कि पंडित प्रदीप मिश्रा
कथावाचक नहीं राजनीतिक प्रचारक हैं.
बड़ी कार्रवाई की तैयारी में भारत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 बेगुनाहों की जान चली गई है. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
न सिर्फ हर एक भारतवासी बल्कि विदेशों की नजरें भी अब भारत की जवाबी कार्रवाई पर
है. PM मोदी ने मधुबनी में अपने एक बयान से साफ कर दिया है कि
कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना ने
पीओके में आतंकियों के 42 कैंप चिंहित किए हैं. बताया जा रहा
है कि जरूरत पड़ी तो ये कैंप तबाह किए जाएंगे. इसमें 10 कैंप
नॉर्थ पीर पंजाल रेंज यानी कश्मीर के दूसरी ओर Pok में हैं
और 32 साउथ पीर पंजाल रेंज यानी जम्मू के दूसरी ओर Pok
में हैं. Pok में आतंकियों के कुल 110 से 130 लॉन्च पैड होने की संभावना है. नॉर्थ पीर
पंजाल में 30 से 35 आतंकी लॉन्च पैड
है. Pok में साउथ पीर पंजाल के इलाके में 100 के करीब आतंकी लॉन्च पैड हैं.