भोपाल : विजयपुर सीट से चुनाव हारने
के बाद रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया. मोहन सरकार में
रामनिवास रावत वन मंत्री बनाए गए थे. रावत ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी
ज्वॉइन की थी. इस कारण विजयपुर सीट पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में कांग्रेस के
उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा से हार का सामना करना पड़ा.
लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी ज्वॉइन
की थी
कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे
रामनिवास रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव के समय
बीजेपी ज्वॉइन की थी. बाद में इसी साल जुलाई के महीने में रावत को मोहन सरकार में
कैबिनेट मंत्री बनाया गया और वन मंत्री का पद दिया गया. इस दौरान वे विधायक नहीं
थे. कैबिनेट मंत्री बने रहने के लिए विधायक होना जरूरी था. इसी कारण विजयपुर सीट
पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
विजयपुर से 6
बार के विधायक रहे
कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता
रहे रामनिवास रावत ने 2024 लोकसभा के समय
बीजेपी में शामिल हो गए. साल 1986 में भारतीय युवा कांग्रेस
के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया. रावत पहली बार 1990 और
दूसरी बार 1993 में विधायक चुने गए. 1993 में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए. इसके बाद साल 2003,
2008 और 2013 में श्योपुर जिले की विजयपुर
विधानसभा से चुनाव जीता.
साल 2019 में कांग्रेस की ओर से रावत ने बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ
मुरैना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. ये चुनाव रामनिवास रावत 1 लाख
से ज्यादा वोट से हार गए. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव
में फिर से जीतकर विधायक बने. इसके बाद 30 अप्रैल 2024
को सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
विजयपुर उपचुनाव 2024
की स्थिति
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा
सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए. 23
नवंबर को मतगणना की गई. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश
मल्होत्रा ने जीत हासिल की. मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469
वोट मिले और रामनिवास रावत को 93 हजार 105
वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364
रहा.