November 25, 2024


विजयपुर सीट से चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, 3 महीने पहले बनाए गए थे

भोपाल : विजयपुर सीट से चुनाव हारने के बाद रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दिया. मोहन सरकार में रामनिवास रावत वन मंत्री बनाए गए थे. रावत ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वॉइन की थी. इस कारण विजयपुर सीट पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा से हार का सामना करना पड़ा.

लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी ज्वॉइन की थी

कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे रामनिवास रावत ने 2024 लोकसभा चुनाव के समय बीजेपी ज्वॉइन की थी. बाद में इसी साल जुलाई के महीने में रावत को मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया और वन मंत्री का पद दिया गया. इस दौरान वे विधायक नहीं थे. कैबिनेट मंत्री बने रहने के लिए विधायक होना जरूरी था. इसी कारण विजयपुर सीट पर उपचुनाव हुए. इस उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

विजयपुर से 6 बार के विधायक रहे

कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता रहे रामनिवास रावत ने 2024 लोकसभा के समय बीजेपी में शामिल हो गए. साल 1986 में भारतीय युवा कांग्रेस के माध्यम से राजनीति में प्रवेश किया. रावत पहली बार 1990 और दूसरी बार 1993 में विधायक चुने गए. 1993 में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाए गए. इसके बाद साल 2003, 2008 और 2013 में श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से चुनाव जीता.

साल 2019 में कांग्रेस की ओर से रावत ने बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ मुरैना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. ये चुनाव रामनिवास रावत 1 लाख से ज्यादा वोट से हार गए. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में फिर से जीतकर विधायक बने. इसके बाद 30 अप्रैल 2024 को सीएम डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.

विजयपुर उपचुनाव 2024 की स्थिति

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए. 23 नवंबर को मतगणना की गई. इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की. मुकेश मल्होत्रा को 1 लाख 469 वोट मिले और रामनिवास रावत को 93 हजार 105 वोट मिले. दोनों के बीच जीत का अंतर 7 हजार 364 रहा.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives