February 05, 2025


फरार तहसीलदार की चौथी पत्नी पहुंची एसपी ऑफिस, कहा- मुझे धमकियां मिल रहीं, पुलिस जल्द करे गिरफ्तार

ग्वालियर : जिले में पदस्थ बहुचर्चित तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। कथित चौथी पत्नी ने ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंच उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। महिला ने कहा वह उसे लगातार धमका रहा है और उसके बच्चे को मारने की धमकी दे रहा है, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है। वहीं, पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उस पर इनाम भी घोषित किया जाएगा।

महिला बोली- बच्चे का करो लो डीएनए
दरअसल, महिला का दावा है कि वह तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की चौथी पत्नी है। करीब 25 दिन पहले, उसने तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप लगाकर महिला थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। पीड़ित महिला का कहना है कि साल 2008 से शत्रुघ्न सिंह चौहान लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर में मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की थी। इसके बाद जहां-जहां पोस्टिंग रही, वहां अपने साथ रखा और संबंध बनाए। साल 2013 में एक बेटे का जन्म हुआ, जो अब 11 साल का है। महिला का यह भी कहना है कि पुलिस जब चाहए उसके बच्चे का डीएनए टेस्ट करा सकती है। 

कोर्ट ने नहीं दी जमानत
पुलिस ने बताया कि तहसीलदार पर आरोप लगाए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है। आरोपी तहसीलदार पर पहले से ही 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद वह फरार है। उसकी तलाश में एमपी-यूपी के तमाम ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही उसके ऊपर इनाम घोषित किया जाएगा।

उप्र में भी केस हैं दर्ज
बता दें कि तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की जहां-जहां मध्य प्रदेश में पोस्टिंग रही है, वहां वे विवादों में रहे हैं। फिलहाल वह दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा है। उसके खिलाफ एमपी के भिंड और यूपी के इटावा में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे 16 गंभीर अपराध दर्ज हैं। अब ग्वालियर में 17वां मामला दुष्कर्म का दर्ज हुआ है, जिसमें वो फरार है। 


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives