April 14, 2025


प्राचीन दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर से निकली भव्य शोभा यात्रा, हनुमान जन्मोत्सव महाभण्डारे पर हज़ारो लोगो ने किया प्रसाद ग्रहण

रायपुर : फाफाडीह रमण मंदिर वार्ड स्थित श्री पिपलेश्वर महादेव श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर द्वारा आयोजित 17वां वर्ष हनुमान जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष हनुमान जनमोत्सव शनिवार पढ़ने की वजह से भक्तों में हनुमान जी के प्रति और भी अधिक भक्ति भाव देखा गया।

मंदिर समिति संयोजक घनश्याम राजू तिवारी ने बताया की श्री हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें विशेष रूप दुर्ग से बुलवायी गयी भगवान श्रीराम भक्त हनुमान जी की मूर्ती रथ पर सवार झांकी ने अनेक लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया, भक्तिमय डी.जे. धुन पर नाचते झूमते हुए जय जय सियाराम के नारे लगाते महिला,पुरुष, युवा ने खूब आंनद उठाया, आस्था प्रकट की।

मंदिर प्रांगण में पूजन हवन के पश्चात भंडारा रखा गया था, जिसमे हज़ारो लोगो ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। संध्या 8ः बजे सैकड़ो दिये से हनुमान जी की महाआरती की गयी एवं संगीतमय धुन में सुंदरकांड पाठ हनुमान चालीसा श्रवण का सौभाग्य प्राप्त हुआ, लल्लू महराज एवं अंशु महराज की भजन मंडली द्वारा देर रात्रि तक संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान भजन की प्रस्तुती ने भक्तो का मन मोहित कर दिया।

मंदिर समिति संयोजक घनश्याम राजू तिवारी ने श्री हनुमान जन्मोत्सव 2025 के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम को सफल बनाने समिति सदस्यों एवं आयोजन में पधारे समस्त माताओ,भाई,बहनों,युवा भक्तो का आभार ज्ञापित किया है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives