रायपुर : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री टंक राम
वर्मा ने संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा
संचालित आवासीय खेल अकादमी रायपुर में खेलो इंडिया एकेडमी सुकमा की 8 महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन होने पर बधाई दी है। यह चयन जिले की खेल
प्रतिभाओं के लिए गौरव का विषय है और खेल क्षेत्र में उनके उज्ज्वल भविष्य की
संभावनाओं को मजबूती प्रदान करता है।
चयनित खिलाड़ियों में किच्चे ललिता (पोलमपल्ली), माड़वी पूजा (चिंतागुफा), संध्या नाग (कोकावाड़ा),
शारदा प्रधानी (चिपुरपाल), लक्ष्मी सोढ़ी
(करिगुण्डम, चिंतागुफा), सोढ़ी कोईन्दे
(चिंतागुफा), माही कुंजाम (कोर्रा) और किच्चे लक्ष्मी
(पोलमपल्ली) का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी सुकमा जिले की दूरस्थ क्षेत्रों से
आकर अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर इस मुकाम तक पहुँची हैं।
खेल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि
रायपुर स्थित इस आवासीय खेल अकादमी में खिलाड़ियों को न केवल गहन खेल प्रशिक्षण
दिया जाएगा, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,
पौष्टिक आहार, खेल परिधान, आवश्यक सामग्री और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी का
भी अवसर मिलेगा। यह सुविधा पूर्णतः आवासीय होगी, जिससे
खिलाड़ी एक अनुशासित और समर्पित वातावरण में शिक्षा व खेल दोनों में आगे बढ़ सकें।
खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल्स अप्रैल 2025 में राजधानी
रायपुर में आयोजित किए गए थे। यह उपलब्धि सुकमा जिले के लिए न केवल गर्व की बात है,
बल्कि जिले के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करने वाली है।