रायपुर। पंडरी
स्थित कल्याण ज्वेलर्स में कल रात हुए हादसे की सूचना पुलिस को न देने और कवर करने
गए मीडिया कर्मियों से दुर्व्यवहार करने वाले दो कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर
लिया है। पुलिस इनका वेरिफिकेशन भी कर रही है।
गिरफ्तार किये गए
आरोपियों में से एक पवन तिवारी पिता बोधनाथ
उम्र 46 वर्ष निवासी
ग्राम पुरेझाम तिवारीपुर बहुता पो लही जिला बाराबंकी यू पी है। दूसरा अखिल ए पिता
अजय कुमार उम्र 27 वर्ष निवासी मादविलकती विदु आलपपुरम
तिरुमला जिला तिरुवनंतपुरम थाना पूंजपुर केरल को सिविल लाइंस थाने में रखा गया है।
पुलिस दोनों के
व्यक्तिगत वेरिफिकेशन भी कर रही है इन दोनों ने मीडिया कर्मियों से हाथापाई कर
घटना शूट कर रहे उनके कैमरे और मोबाइल छीनकर फेंक दिए थे। पुलिस इन्हें किराए में
मकान देने वाले मकान मालिकों पर भी कार्रवाई कर सकती है क्योंकि इन्होंने इनके
किराए दार होने की जानकारी संबंधित इलाके के थाने में नहीं दी और छिपाई।