April 18, 2025


10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट : परीक्षा के बाद कॉपियों की जांच अंतिम चरण पर, 10 मई तक आएंगे नतीजे

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। परीक्षा खत्म होने के बाद से ही कॉपियों की जांच जारी है। अब यह काम आखिरी दौर में पहुंच गया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार 10 मई तक बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में कुल 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनकी उत्तरपुस्तिकाओं की जांच 26 मार्च से प्रदेशभर में बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्रों पर हो रही है।

पहले चरण में उन विषयों की कॉपियों की जांच की गई जिनकी परीक्षा 18 मार्च तक पूरी हो गई थी। अब बचे हुए विषयों की जांच की जा रही है, जो दूसरे चरण में शामिल हैं।10वीं की परीक्षा 24 मार्च को खत्म हुई थी। इसमें 17 मार्च तक हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और व्यवसायिक विषयों के पेपर हो चुके थे।

इसके बाद 21 मार्च को तृतीय भाषा और 24 मार्च को विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के लिए संगीत, ड्राइंग और पेंटिंग की परीक्षा हुई थी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 28 मार्च तक चली थी। इसमें भी अधिकतर मुख्य विषयों की परीक्षा 18 मार्च तक ही हो गई थी, जैसे कि हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, भौतिकी, रसायन, समाजशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives