April 20, 2023


सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पटौद संकुल में शत प्रतिशत पूर्ण

उत्तर बस्तर कांकेर| कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार कांकेर जिले में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य के लिए विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें लक्ष्य के अनुरूप पटौद संकुल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पटौद, अंजनी और बेवरती में सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराया गया। सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण में अनुविभागीय अधिकारी कांकेर श्री धनंजय नेताम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अश्वनी यादव तथा तकनिकी सहायक विनित सोरी, जनपद पंचायत कांकेर महेन्द्र डड़सेना मार्गदर्शन में राज्य शासन के निर्देशानुसार घर-घर जाकर सामाजिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कराया गया है। परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, राशन कार्ड के साथ किसानो का पंजीयन नम्बर, कितनी कृषि व आवासीय भूमि के साथ-साथ राज्य शासन से मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी घर-घर जाकर आनलाईन तथा आफलाइन करनी थी, जिसमें शिक्षकों को प्रगंणक व संकुल समन्वयको को सुपरवाईजर का दायित्व दिया गया था, जिसमें संकुल केंद्र पटौद के अंतर्गत ग्राम पटौद में 530, ग्राम अंजनी में 320, ग्राम बेवरती में 566 लक्ष्य को संकुल समन्वयक नीतेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में श्रीमती ममता वर्मा, श्रीमती विनीता यादव, श्रीमती रुकमणी नाग, श्रीमती उषा उयके, शसुरेश रामटेके, हितेंद्र नेताम, सुरेश नेताम, राकेश नेताम,बंसत कुंजाम, धर्मेद साहु के द्वारा लक्ष्य को समय सीमा में पूरा किया गया।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives