गरियाबंद : गरियाबंद
जिले में ग्रामीणों ने की वन कर्मचारियों और रेंजर की पिटाई कर दी है। ग्रामीणों
ने वन कर्मचारियों को अर्धनग्न करके पिटाई की है और मोबाइल और पैसे भी लूट लिए
हैं। बताया जा रहा है कि ग्रामीण अतिक्रमण रोकने से नाराज थे। फिलहाल रेंजर और वन
कर्मचारियों का मैनपुर में इलाज जारी है। यह उदन्ती सीतानदी टाइगर रिजर्व के शोभा
क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
इसके पहले बीते
मार्च में भी इसी तरह की घटना सामने आयी थी जब कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल थाना
क्षेत्र में वन कर्मचारियों की पिटाई करने का मामला सामने आया था। वहीं बताया गया
कि वन माफियाओं ने घटना को अंजाम दिया इसके साथ ही इसमे कांग्रेसी कार्यकर्ता भी
शामिल रहे। बताया जा रहा है कि सराधू घमरे से जप्त की हुई लकड़ी को ट्रैक्टर से
भानुप्रतापपुर लाने के दौरान मीचगाँव के पास 30 से अधिक वन माफिया ने गाड़ी रोककर वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया। वहीं बताया
जा रहा है कि वन परिसर रक्षक समीर नेताम समेत तीन कर्मियों को दुर्गूकोंदल से
धमतरी रेफर किया गया ।