भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में नरेला
विधानसभा के करोंद क्षेत्र में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा करोंद
चौराहे से होकर विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए निकली। यात्रा के दौरान मंत्री श्री
सारंग की उपस्थिति में डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ हजारों की संख्या में
युवा अपने-अपने वाहनों पर सवार होकर हाथ में तिरंगा लेकर निकले।
रहवासियों ने किया यात्रा का भव्य स्वागत
मंत्री श्री सारंग के नेतृत्व
में यात्रा नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद क्षेत्र के विवेकानंद नगर, जोन कार्यालय, हाउसिंग बोर्ड चौराहा,
पीपल चौराहा सहित विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए करोंद चौराहा पर
समाप्त हुई। यहां रहवासियों ने पुष्पवर्षा एवं आतिशबाजी कर यात्रा का भव्य स्वागत
किया। इस दौरान पूरा क्षेत्र तिरंगामय हो गया। इसके साथ ही रहवासियों ने भारत माता
के जयकारे भी लगाये।
सभी अपने घरों पर लगायें तिरंगा
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि
तिरंगा हमारी आन-बान और शान है। भारत के हर नागरिक एवं युवा में यह भावना और मजबूत
होनी चाहिए कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में हमें मिलकर कार्य करना हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशव्यापी “हर घर तिरंगा’’ अभियान का आह्वान किया
है। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक हर गली, हर मोहल्ले, हर चौराहे पर तिरंगामय वातावरण हो।
जन-जन के हृदय में देशभक्ति का भाव हो। इसके लिये सभी अपने घरों पर तिरंगा लगाकर
इस पुनीत अभियान को सफल बनायें।