August 27, 2024


राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता : प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए 40 से अधिक शूटरों का हुआ चयन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में राईफल एसोसिएशन ने 23वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें राज्यभर के युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में रायपुर के टॉपगन शूटिंग एकेडमी के 40 से अधिक शूटरों ने अलग-अलग कैटगरी मे मेडल जीतकर असंसोल में होने वाले प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है। 

दरअसल रायपुर के माना में राईफल एसोसिएशन की ओर से 23वीं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का दम दिखाते हुए युवाओं ने जीत का परचम लहराया।

इन प्रतियोगियों ने जीता मेडल 

प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर रायफल में आन्या गुप्ता (389/400) जूनियर व सीनियर कैटगरी में 2 गोल्ड मेडल जीता। वहीं हिमांशी लालवानी ने (380/400) सीनियर में स्वर्ण और कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा हर्ष अग्रवाल (358/400) सीनियर टीम में स्वर्ण जीता। शिवम गुप्ता (382/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, शिवांश गुप्ता (359/400) जूनियर में स्वर्ण और मुस्कान मालानी (375/400) जुनियर में रजत व कांस्य पदक जीता है।10 मीटर एयर पिस्तौल में सुभ्रजीत बसाक (362/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, वैशनवी त्रिपाठी (349/400) जूनियर में 3 रजत, अक्षत शुक्ला (348/400) जूनियर में 2 स्वर्ण हासिल किया है। 

फैज़ा मेमन ने दर्ज किया रिकॉर्ड 

25 मीटर पिस्तौल में फैज़ा मेमन ने 257/300 अंक हासिल कर प्रदेश में नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। फैज़ा को जूनियर कैटगरी में स्वर्ण पदक मिला है। प्रतियोगिता के समापन पर इन सभी शूटरों को राज्य के खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। सभी शूटरों नें अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और कोच को दिया।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives