August 06, 2022


लग्जरी कार से डेढ़ करोड रुपए की चांदी की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर| महासमुंद जिले की पुलिस ने डेढ़ करोड रुपए की चांदी जब्त की है। इसे 2 युवक लग्जरी कार में रखकर ओडिशा की तरफ से छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया है। आरोपियों से 251 किलो 900 ग्राम चांदी की ज्वेलरी जब्त की गई है। इसके अलावा इनसे कैश भी बरामद किया गया है। मामला सिंघोडा थाना क्षेत्र का है। ओडिशा बॉर्डर पर रेहटीखोल चेक पोस्ट के पास बुधवार को पुलिस की एक टीम को चेकिंग के लिए तैनात किया गया था। पुलिस यहां आने-जाने वाले लोगों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बरगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की डस्टर आ रही थी। इसे ही पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया था।पुलिस ने जब गाड़ी को रुकवाया तो उसमें 2 युवक मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो एक ने अपना नाम रूचि पटेल और दूसरे ने अपना नाम शिव कुमार गंधर्व बताया है। दोनों रायपुर के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने इनकी कार की तलाश ली। कार की तलाश करने पर ही पुलिस हैरान रह गई। पुलिस को कार की डिग्गी से 20 बैग मिले और एक अटैची मिली। पुलिस ने उसे बैग और अटैची खोलकर देखा तो उसमें चांदी की बहुत सारी ज्वेलरी थी। कई प्रकार के ब्रेसलेट, कंगन और कई तरह के चांदी के जेवर थे। इस पर पुलिस ने उनसे पूछा कि ये जेवर कहां ले जा रहे हो तो उन्होंने बताया कि रायपुर के एक ज्वेलरी शॉप के लिए ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने इनसे दस्तावेज मांगे। जो वे प्रस्तुत नहीं कर सके। जिसके बाद इनसे जेवर जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए जेवर की कीमत एक करोड़ 51 लाख रुपए है। इसके अलावा 72 हजार कैश और कार को जब्त कर लिया गया है। पूरे मामले का खुलासा एसपी भोजराम पटेल ने खुद किया है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives