May 30, 2024


खेलो इंडिया अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल, उत्कृष्ट खिलाड़ी 31 मई तक कर सकते हैं आवेदन

कोरबा। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर आफ एक्सीलेंस एवं राज्य शासन द्वारा संचालित अकादमियों में प्रवेश के लिए चयन ट्रायल का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत तीरंदाजी एवं हाकी खेल के लिये चयन ट्रायल पांच एवं छह जून को तथा एथलेटिक एवं कबड्डी खेल के लिए सात एवं आठ जून को बिलासपुर के खेल अकादमी स्व. बीआर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में आयोजित किया जाएगा।

चयन ट्रायल में 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का चयन किया जाएगा। सभी खेलों के लिए जिले से प्रत्येक खेल के 04-04 बालक बालिका उत्कृष्ट खिलाड़ियों को चयन ट्रायल में सम्मिलित किया जाएगा। इसी तरह रायपुर जिले में एनएमडीसी लिमिटेड के सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों का प्रवेश नवीनीकरण एवं नवीन प्रवेश के लिए 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक, बालिका राज्य स्तरीय तीरंदाजी चयन ट्रायल का आयोजन तीन एवं चार जून को सुबह सात बजे से किया जाएगा।

जिसमें जिले से अधिकतम पांच-पांच बालक-बालिकाओं को सम्मिलित किया जाएगा। चयन ट्रायल में सम्मिलित होने के लिए उपरोक्त खेलों के बालक-बालिका उत्कृष्ट खिलाड़ी अपना आवेदन, पूर्ण पता, संपर्क नंबर सहित कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण कोरबा में 31 मई तक संपर्क कर सकते हैं। जिससे उक्त खिलाड़ियों की जानकारी राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई, बिलासपुर एवं रायपुर भेजा जा सके।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives