June 02, 2023


चिकारास गौठान की पुष्पा समूह ने विभिन्न गतिविधियों से की अच्छी कमाई

वर्मी कम्पोस्ट, बॉयलर पालन में हुई 3 लाख से अधिक की आमदनी

सुकमा : प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने और ग्राम स्तर पर गौठानों को विकसित करके आजीविका मूलक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जिससे गांव के गौठान में ही संचालित विभिन्न गतिविधियां ग्राम स्तर की महिलाएं और युवाओं के लिए आय का जरिया बना है। महिलाएं समूह के माध्यम से इन गतिविधियों में मिल होकर आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रही है। समूह की सदस्यों ने शासन प्रशासन का आभार जताया कि उनके इस गोधन न्याय योजना से एक ओर पशुपालकों को गोबर विक्रय करके अतिरिक्त आमदनी प्राप्त हो रही है वहीं दूसरी ओर गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाकर समूह की महिलाएं हजारों रुपये कमा रही है। वहीं गौठनों में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों से भी अच्छी कमाई हो रही है। जिससे महिलाओं को आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में सहायक सिद्ध हो रही है। ग्राम चिकारास की पुष्पा स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने विभिन्न गतिविधियों कडकनाथ पालन, वर्मी कम्पोस्ट, बटेर पालन, अंडा उत्पादन, बॉयलर मुर्गी पालन और सब्जी उत्पादन करके लाखों की कमाई की है। समूह की अध्यक्ष श्रीमती चम्पावती ने बताया कि सब्जी उत्पादन से 11 हजार 826 रुपये, 50 नग लेयर मुर्गी पालन (अण्डा उत्पादन) से 50 हजार 718 रुपये, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व विक्रय से 1 लाख 86 हजार 397 रुपये, बॉयलर पालन में 1 लाख 33 हजार रुपये और बटेर पालन से 32 हजार रुपये प्राप्त की है।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives