March 10, 2024


पुलिस भर्ती : सात लाख से ज्यादा युवाओ ने किया आरक्षक और अन्य पदों के लिए आवेदन, एक पद के पीछे करीब 117 उम्मीदवार..

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक और अन्य पदों के लिए सरकार की तरफ से विज्ञापन जारी किया गया था। 5967 पदों पर भर्ती के लिए 1 जनवरी से आवेदन शुरू हुआ था जबकि 6 मार्च की तिथि आखिरी थी।

 जारी विज्ञापन के मुताबिक़ आरक्षक जीडी के लिए 5110, वाहन चालक के लिए 235 और ट्रेडमैन के लिए 623 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन की तिथि 6 मार्च को समाप्त हो गई हैं। फिलहाल जो आंकड़े सामने आये हैं उसके मुताबिक़ पुलिस विभाग में भर्ती के लिए सात लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस तरह हर एक पद के पीछे करीब 117 प्रतिस्पर्धी होंगे। इसी तरह पिछली बार हुई भर्ती परीक्षा में डेढ़ लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे।

कहा होगी भर्तियां

पुलिस की यह भर्ती सभी 6 संभाग के 33 जिलों के अतिरिक्त पुलिस एकेडमी चंद्रखुरी, रेलवे पुलिस, पीटीएस माना और राजनांदगांव कैम्प में होगी। अलग-अलग चरण में युवा लिखित, शारीरिक और फिर इंटरव्यूव की प्रक्रिया से गुजरेंगे।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives