August 10, 2024


सीएम साय को पीसीसी चीफ का पत्र : लिखा-आपकी सरकार में आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं

रायपुर। छत्तीसगढ़ आदिवासी बहुल राज्य है। ऐसे में विश्व मूल निवासी दिवस को अब आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। प्रदेश की सियासी पार्टियां खुद का आदिवासी हितैषी बताने की होड़ में लगी हैं। इसी क्रम में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आदिवासियों से जुड़े मुद्दे उठाए हैं। 

दीपक बैज ने कहा है कि, आज आदिवासी दिवस पर कोई सरकारी प्रोग्राम नहीं है। उनका कहना है कि, भाजपा  की सरकार में आदिवासी प्रताड़ित हो रहे हैं। आदिवासी पुलिस और नक्सलियों के बीच पिस रहे हैं। श्री बैज ने कहा है कि, बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों में आदिवासी मारे जा रहे हैं, वहीं कई बीमारियों से भी आदिवासियों की मौतें हुई हैं। राजधानी रायपुर में आदिवासी युवक की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि, प्रदेश में आदिवासियों को 32% आरक्षण का विधेयक लंबित है। 

बदले की भावना से कांग्रेस नहीं भाजपा काम कर रही

उधर भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज केस वापसी की तैयारी पर श्री बैज ने कहा है कि,
कांग्रेस सरकार में अपराधियों पर केस दर्ज हुए हैं, कांग्रेस की सरकार ने बदले की भावना से काम नहीं किया। बल्कि आज भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार : बैज

वहीं प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव साथ कराने के सरकार के विचार पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि, क्या भाजपा निकाय, पंचायत चुनाव भी मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। भाजपा  चुनाव में जाने से डरी हुई है, हम हर तरह से चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives