August 13, 2024


चरामेति बाल मुस्कान सेवा' के अंतर्गत बच्चों को बांटे नये कपड़े, बच्चों ने लहराया तिरंगा और नशामुक्ति की शपथ ली

रायपुर : 'चरामेति बाल मुस्कान सेवा' के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला, भाटागांव में अध्ययनरत बच्चों को नये फ्रॉक व शर्ट वितरित किए गए।संस्था के राजेंद्र ओझा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन जैसे राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए सावन सोमवार के दिन छात्रों को नये कपड़े वितरित किए गए जिससे कम आयवर्ग के परिवार के बच्चे भी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकें। इस अवसर पर समस्त छात्रों ने तिरंगा लहराकर  देश के प्रति अपने प्रेम को  प्रदर्शित करने के साथ ही नशामुक्ति की शपथ भी ली। शाला के छात्र मोनिका चंद्रवंशी, अंशु फेकन, अंजनी साहू, सौर्य नेताम आदि ने नये कपड़े प्राप्त होने पर अपार खुशी व्यक्त की।

उपरोक्त कार्यक्रम ए. के. गांगुली, कृष्ण अवतार शर्मा, सी. पी. आर. नायडू, धीतेन्द्र पाठक, डॉ. मृणालिका ओझा, जी. पी. अखिलेश, आई. एस. बी. वी. श्रीनिवास राव ,अंजलि भरत संगतानी, पूनम पारवानी, घनश्याम सराठे, मेहुल भाई पटेल, टी. रामप्रसाद राव आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।  शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष विश्वकर्मा, हेड मास्टर शुभांगी शूर एवं आरती तिवारी, सहायक शिक्षिका ने चरामेति फाउंडेशन के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समस्त छात्रों की तरफ से आभार भी व्यक्त किया।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives