October 03, 2022


सर्कस सरकार का नया कारनामा, एक जिला कर रहा दूसरे जिले के शिक्षकों का तबादला : भाजपा

रायपुर। प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले के शिक्षकों का तबादला नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में और वहां के शिक्षकों का तबादला बलौदाबाजार भाटापारा जिले में किये जाने पर कहा है कि यह सर्कस सरकार का नया करतब है। एक जिले से दूसरे जिले की व्यवस्था संचालित हो रही है। सवाल यह है कि जब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बन चुका है तो बलौदाबाजार भाटापारा जिला तबादला आदेश कैसे जारी कर सकता है। वह भी जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी एक ही तारीख में दो अलग अलग आदेश जारी कर रहे हैं। गोलमाल यह भी है कि जारी आदेश में पिछली तारीख डाली गई है। तब भी विसंगति सामने आ गई कि जिस जिले का शुभारंभ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 3 सितंबर को कर चुके हैं, उस जिले में 10 सितंबर की तिथि में पुराना जिला हुक्म चला रहा है। प्रभारी मंत्री ऐसी धांधली का अनुमोदन कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री ने नए जिले का उद्घाटन कर दिया तो बलौदाबाजार भाटापारा जिला में बिलाईगढ़ शामिल कैसे हो सकता है। कमाल की बात है कि बलौदाबाजार भाटापारा जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के एक ही दिन अलग अलग तबादला सूची जारी कर रहे हैं। भूपेश है तो भरोसा है कि ऐसी ही अंधेरगर्दी चलेगी। अभी तो अफलातूनी सरकार के एक विभाग के तबादले की धांधली सामने आई है। पूरे प्रदेश में हर विभाग में ऐसे ही तबादला उद्योग चल रहा है। सरकार ऐसे तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से रद्द कर जांच कराए। अनुमोदन करने वाले प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives