August 10, 2024


सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में रद्द ट्रेनों पर सवाल तो उठाये पर हल नहीं निकाल पाये? : कांग्रेस

रायपुर : रायपुर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सदन में तीन वर्षों से रद्द हो रहे ट्रेनों के मसले पर सवाल तो उठाये? लेकिन रद्द ट्रेनों को बहाल नहीं कर पाये? आज भी रेल यात्री ट्रेनों का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें सफर के लिए यात्री ट्रेन नहीं मिली। बल्कि उनके सामने कोयला लदी मालवाहक ट्रेन फर्राटे से गुजरती रही। सांसद के सवाल पर रेल मंत्री ने जवाब दिया है वह हास्यास्पद है आजादी के बाद पहली बार हो रहा है कि यात्री ट्रेनों को विस्तारीकरण के नाम पर रोक दिया गया है और माल वाहक ट्रेनों को मुनाफाखोरी के लिए चलाया जा रहा है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 3 साल से रद्द ट्रेनों का मामला उठाकर मोदी 2.0 के तत्कालीन निष्क्रिय सांसदों को आईना तो दिखाये लेकिन वह यात्री ट्रेनों को शुरू करने के लिए रेलमंत्री को मना नहीं पाये। रेल मंत्री से जब भी रद्द ट्रेनों को शुरू करने की बात कही जाती है तब रेल मंत्री रहते हैं की रेल पथ दोहरी और तिहरीकरण का काम चल रहा है। फिर माल वाहन ट्रेन क्यों चल रही है सवाल पूछने पर मौन हो जाते हैं। बीते 3 वर्षों से रेल के विस्तारित कारण के नाम से यात्री ट्रेनों को रोका गया है पर प्रदेश में कहीं भी विस्तारीकरण का काम नहीं दिखता है। भाजपा सांसदों को प्रदेश की जनता को गुमराह नहीं करना चाहिए बल्कि दमदारी से प्रदेश की रेल यात्रा की समस्याओं से निजात दिलाने दबाव बनाना चाहिए।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives