महासमुंद : आज से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया
है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ नजर आ रही है। बता दें कि देवी मंदिरों
में मनोकामना के लिए ज्योति कलश प्रज्वलित किया जा रहा है। महासमुंद जिले के कोडार
बांध स्थित खल्लारी माता मंदिर में ज्योत जलाने से मां अपने भक्तों की मनोकामनाएं
पूरी करती हैं।
माँ खल्लारी देवी
मंदिर महासमुन्द से 20 किमी दूर भीम खोज पहाड़ी पर माता का मन्दिर विराजमान है। इस
मंदिर में 842 सीढ़ी
है। यहाँ पर काफी समय से रोपवे की मांग की जा रही थी, लेकिन 2002
में पर्यटन स्थल का दर्जा मिला है। 330 मीटर की
ऊंचाई पर खल्लारी माता का मन्दिर है। नवरात्री में काफी संख्या में ग्रामीण यहाँ
मनोकामना लेकर आते हैं।
काफी ऊंचाई के कारण
श्रद्धालु उपर स्थित मन्दिर का दर्शन नहीं कर पा रहे थे। 2021 में रोपवे की आधार शीला रखी गई थी, जो इस नवरात्र में भक्तों के लिए प्रारम्भ हो गई है। भक्त अब आसानी से
माता जी के दर्शन कर सकेंगे।