October 28, 2023


जेसीसीजे ने जारी की 27 प्रत्याशियों की सूची, रायगढ़ के पूर्व महापौर समेत 5 महिलाओं को मौका

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने अपने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी की है। इस सूची में 27 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इस लिस्ट में पार्टी ने पांच महिला प्रत्याशियों समेत एक किन्नर को भी टिकट दिया है। वहीं आज ही पामगढ़ के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन ने जनता कांग्रेस का दामन थामा इसके बाद पार्टी ने उन्हें पामगढ़ से उम्मीदवार बनाया है। जनता कांग्रेस पार्टी ने रायपुर पश्चिम से भगत हरबंस, दुर्ग ग्रामीण से ढीलेश साहू और वैशाली नगर से डॉ. दिवाकर भारती को टिकट दिया है। इसके साथ ही बसना से डॉ. अनामिका पाल को सियासी रण में उतारा है। वहीं अभनपुर से माखन ताम्रकार को टिकट दिया है। रायगढ़ विधानसभा से पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है। रायगढ़ के प्रत्याशी पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ में शामिल हुई थी। उन्होंने रायगढ़ विधानसभा से पूर्व में निर्दलीय चुनाव लड़कर भारी मतों से जीत हासिल कर महापौर बनी थी।


Archives

Advertisement









Trending News

Archives