कोरबा : छत्तीसगढ़
में लगातार अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम
कार्रवाई कर रही है। इस दौरान टीम ने कार्रवाई कर 2 महिला
सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के
पास से 66 लीटर कच्ची शराब और 600 किलो महुआ लहान बरामद किया है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार,
आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि, कटघोरा
थाना क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 10 धंवईपुर के एक घर में अवैध
रूप से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। इसके बाद टीम ने वॉर्ड क्रमांक 10
धंवईपुर पहुंची। जहां आबकारी के एक जवान ने ग्राहक बनकर शराब की
खरीदी की। इस अवैध कारोबार में संलिप्त लोग जवान को पहचान नहीं सके। इसके बाद टीम
ने कार्रवाई कर सीमा बाई, नीरा बाई ,चमार
राय, फूलसिंह धनुहार, दिलहरण रामचरण को
गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 66 लीटर कच्ची शराब और 600
किलो महुआ लहान बरामद किया है। जिसे शराब बनाने के लिए छिपा कर रखा
गया था। फिलहाल पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर
आगे की कार्रवाई में जुट गई है।