August 28, 2024


देवेंद्र यादव की रिमांड बढ़ी : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी, अब 3 सितंबर तक जेल में रहना पड़ेगा

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 10 जून को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार भिलाई नगर से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड तीन सितंबर तक बढ़ा दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि, मंगलवार 27 अगस्त को सीजेएम  कोर्ट ने देवेंद्र यादव को 27 अगस्त तक न्यायिक रिमांड में सेंट्रल जेल रायपुर भेजा था। जहां से उन्हें मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार न्यायालय में पेश किया गया। पेशी के बाद देवेंद्र यादव की रिमांड 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

देवेंद्र यादव के वकील ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं देवेंद्र यादव के वकील अनादि शंकर मिश्रा ने आरोप लगाए कि पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है। पुलिस रिमांड लेकर झूठे साक्ष्य बनाने का काम कर रही है। वकील ने कहा की आज भी पुलिस के द्वारा कोई भी आरोप पत्र उनके विरुद्ध पेश नहीं किया गया है। हमारे द्वारा देवेंद्र यादव को पुलिस रिमांड दिए जाने पर आपत्ति दर्ज की गई है। पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं है। इसलिए समय मांगकर उनके विरुद्ध साक्ष्य गढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए हमने न्यायालय से उन्हें डिस्चार्ज करने की मांग की।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives