July 20, 2024


विधानसभा सत्र को लेकर डिप्टी सीएम साव का बयान, कहा “कांग्रेस के सभी सवालों का जवाब देने हम तैयार हैं”

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में मानसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है। इसी बीच विधानसभा सत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान सामने आया है। इस पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के हालात किसी से छुपे नहीं हैं|

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा का सत्र होने वाला है। कांग्रेस आए और विधानसभा में अपनी बातों को रखे। सरकार उनके एक-एक प्रश्नों का जवाब देने को तैयार है। सरकार ने एक-एक मुद्दे का जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। नक्सलवाद की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने काह, कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 5 सालों तक नक्सलवाद को पाला पोसा है।

अरुण साव ने कहा कि हमारे जवान छत्तीसगढ़ में शांति व्यवस्था कायम करने काम कर रहे हैं।नक्सल उन्मूलन के लिए हमारे जवान काम कर रहे है। पूरी बहादुरी और निष्ठा से काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी ने जवानों की शहादत पर प्रश्नचिन्ह उठाने का काम किया है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives