June 04, 2024


छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार शंकर चंदनानी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने कलाकार शंकर चंदनानी फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने वाले हैं। 10 जून को मुंबई के जूही स्थित मेयर हॉल में अवार्ड शो का कार्यक्रम रखा गया है। जहां उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। 

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में शंकर चंदनानी का नाम कोई नया नाम नहीं है। उन्होंने 14 से 15 फिल्मों में अभिनय किया है। यही नहीं उन्होंने भोजपुरी हिंदी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी किया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज में उभरते हुए नए सितारे हैं। काफी कम समय में उन्होंने छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना डंका बजाया है। इसलिए काफी कम समय में उन्हें फिल्म जगत के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने जा रहे हैं। 

माता- पिता और तपेश जैन को दिया श्रेय 

दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने को लेकर के शंकर चंदनानी काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। इसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और तपेश जैन को दिया है। तपेश जैन को अपना गुरु मानते हैं। उन्होंने ही उन्हें छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में उनका कदम रखवाया था।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives