रायपुर : छत्तीसगढ़ के मनोनीत
राज्यपाल रमेन डेका आज रायपुर पहुंचे. रायपुर के स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री
विष्णुदेव साय ने आत्मीय स्वागत किया, छतीसगढ़ के पारंपरिक लोक नृत्यों की थाप के
साथ मनोनीत राज्यपाल का स्वागत किया गया| राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी
मनोनीत राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया. बता दें कि बुधवार 31
जुलाई को सबेरे 10.15 बजे राजभवन रायपुर में
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के पद की शपथ ग्रहण करेंगे|
असम और छत्तीसगढ़ के बीच के संबंधों
को आगे बढ़ाना : रामेन डेका
राज्यपाल रामेन डेका ने कहा कि
छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य है. विकास की राह पर अग्रसर है, हमारा काम केंद्र और
राज्य सरकार के बीच सुचारू संचालन करना है और विकास की गति को तेज करना है,
छत्तीसगढ़ खनिज और संस्कृति के मामले में संपन्न राज्य है. असम और छत्तीसगढ़ के
बीच के संबंधों को आगे बढ़ाना है|
राज्यपाल की भूमिका के बारे में पूछे
जाने पर कहा कि मैं अब भाजपा का आदमी नहीं रहा, मैंने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे
दिया है, और एक संवैधानिक व्यक्ति
बनने जा रहा हूं इसलिए मुझे संविधान और सरकार के नियमों को देखना और उनका
मार्गदर्शन करना होगा, लंबित आरक्षण मामले पर कहा कि आरक्षण पर बोलना जल्दबाजी
होगी, विकास मुख्य प्राथमिकता होगी|
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश
बैस पहुंचे रायपुर
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश
बैस रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया| रमेश बैस
ने कहा कि 3 राज्यों में गवर्नर के पद
पर रहा सभी ने सराहा, राज्यपाल रहते हुए मैं बेदाग निकल कर रहा| सही ढंग से
छत्तीसगढ़ के पॉलिटिक्स में फिर से एक्टिव होने के सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा
कि भारतीय जनता पार्टी का एक सिपाही रहूंगा, पार्टी जो आदेश देगी करूंगा| क्या रायपुर दक्षिण में आप भी उतर सकते हैं?
इस सवाल पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि पार्टी जो भी निर्णय करे,
जैसा आदेश करे, उसका पालन करेंगे साथ ही
उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि पहले महाभारत पढ़ ले वें|