August 04, 2024


छत्तीसगढ़ विधानसभा : तीन सत्रों में 22 विधायक पूरे दिन रहे मौजूद, बीजेपी से रेणुका, कांग्रेस से देवेंद्र की मौजूदगी सबसे कम

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्टम सत्र में अब तक तीन सत्र हो चुके हैं। सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें हुई, इन बैठकों मे 90 में से 22 विधायक पूरे दिन उपस्थित रहे इनमें अधिकांश नए विधायक हैं, जो पहली बार विधायक चुन कर आए हैं। तीन सत्र के दौरान सबसे कम उपस्थिति भाजपा विधायक रेणुका सिंह की रही, वे 9 दिन उपस्थित रही। वहीं कांग्रेस विधायकों में देवेंद्र यादव सबसे कम 14 दिन सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहे।

विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों को प्रतिदिन की बैठकों में शामिल होने से पर उपस्थिति पुस्तिका में हस्ताक्षर करने होते हैं। उपस्थिति पत्रक पर हस्ताक्षर के आधार पर उनकी सदन में उन दिन की मौजूदगी तय होती है। यहां पर विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते। शेष विधायकों को बैठक में शामिल होने के अनुसार ही उनकी उपस्थिति दर्ज होती है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार 90 में से 50 विधायक ऐसे हैं जो कि पहली बार चुनकर सदन में पहुंचे हैं। वहीं 15 विधायक दूसरी बार और 10 विधायक तीसरी बाद सदन पहुंचे हैं। बाकी अन्य विधायक तीन से अधिक बार चुनाव जीतकर पहुंचे हैं।

22 सदस्यों की उपस्थिति शत-प्रतिशत

छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीन सत्र के दौरान 22 विधायक ऐसे रहे जो 27 बैठकों में शत प्रतिशत मौजूद रहे। इनमें से 17 विधायक विधानसभा में पहली बार विधायक चुन कर आए हैं। पुन्नूलाल मोहिले, शंकुतला सिंह पोर्ते, उद्देश्वरी पैकरा,प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, गोमती साय, प्रेमचंद पटेल, प्रणव कुमार मरपच्ची, सुशांत शुक्ला, अनुज शर्मा, इंद्रकुमार साहू, रोहित साहू, अंबिका मरकाम, ललित चंद्राकर, रिकेश सेन, लखेश्वर बघेल, नीलकंठ टेकाम, भोलाराम साहू, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, ईश्वर साहू, दिनेश साहू और भावना बोहरा शामिल हैं।

भूपेश-अमर 17 दिन रहे मौजूद

सदन की कार्यवाही में कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति देखें तो यह पता चलता है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अमर अग्रवाल 17 दिन उपस्थित रहे। इसी प्रकार पूर्व मंत्री राजेश मूणत 19, फूलसिंह राठिया 19, कविता प्राण लहरे 18, देवेंद्र यादव 14 दिन सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने मौजूद रहे।

एक दिन अनुपस्थित रहे ये विधायक

विधानसभा के तीन सत्रों में शपथ ग्रहण के लिए आहूत 3 दिन के सत्र में सभी विधायक मौजूद रहे। उपस्थिति पुस्तिका में सभी ने हस्ताक्षर किए। उसके बाद आहूत बजट और मानसून सत्र में इन 15 विधायकों की एक दिन अनुपस्थित रहे इनमें शामिल विधायकों में धर्मजीत सिंह, भूलन सिंह मरावी, राघवेंद्र कुमार सिंह, चातूरी नंद, सम्पत अग्रवाल, द्वारिकाधीश यादव, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, जनक ध्रुव, संगिता सिन्हा, अनिला भेडिया, गजेंद्र यादव, यशोदा वर्मा, आशाराम नेताम और चैतराम अटामी शामिल है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives