August 08, 2024


सीजीपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने की छापेमारी, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर कसा तंज

रायपुर : सीजीपीएससी घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग, भिलाई समेत कई शहरों में सीबीआईकी छापेमार कार्रवाई चल रही है. इस बीच वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा है|

सीबीआई छापेमारी पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया पोस्ट

उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पांच साल के शासनकाल में माफियाराज ने पीएससी में भ्रष्टाचार कर युवाओं के भविष्य को दांव पर लगा दिया. अब सुशासन के दौर में भ्रष्टाचारी बेनकाब होंगे. युवाओं के साथ अन्याय नहीं चलेगा, उन्हें न्याय मिलेगा|

सीबीआई की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में की छापेमारी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम ने बिलासपुर, दुर्ग और धमतरी में छापेमारी की है. बिलासपुर में कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला, दुर्ग में पूर्व गवर्नर के सेक्रेटरी अमृत खालको और धमतरी में सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के घर टीम पहुंची है. सभी से घोटाले के बारे में पूछताछ कर रही है|


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives