September 03, 2024


छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान, प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का रखा गया है लक्ष्य…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ संगठन के तमाम दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में सैकड़ों कार्यकर्ता भी पहुंचे हैं. राज्य में 31 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलेगा, जिसमें हर ब्लॉक में 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह से प्रदेश में भाजपा ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य तय किया है|

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सदस्यता ली है. आज प्रदेश में संघठन महापर्व अभियान की शुरुआत हुई है. आज हम लोगों ने सदस्यता लेकर अभियान की शुरुआत कर ली है. आज दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक दल के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो रही है. हमारे पार्टी की शुरुआत भारतीय जनसंघ पार्टी के रूप में हुई थी. आपातकाल के बाद में भारतीय जनता पार्टी को स्थापना हुई है. तब से भाजपा की यात्रा शुरू हुई. एक समय हमारे पास सिर्फ़ 2 सांसद रहते थे. लेकिन अब छत्तीसगढ़ के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी ने भाजपा के कमल खिलने का भरोसा जताया था. देश के तेरह राज्यों में बीजेपी की सरकार चल रही है|

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं. हमारी विचारधारा की पार्टी है. भाजपा के रीति-नीति को एक-एक कार्यकर्ता तक पहुँचाना है. हमारी सरकार देश के हर वर्ग के विकास के लिए कटिबद्ध है. हमने इतने कम समय में मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है. इस बार हमारा लक्ष्य पिछले बार से कई ज्यादा है, इसीलिए हमें भी ज्यादा करना है|

इसके पहले प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में लोग भाजपा से जुड़ना चाह रहें है. इस सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कल ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से सदस्यता ग्रहण की है. आज से सभी प्रांत मुख्यालय में सदस्यता प्रारंभ हो रही है. हमारे सभी वरिष्ठ नेता सभी जिलों में अतिथि के रूप में जा रहें है. शक्ति और बूथ केंद्रों तक, सभी मोर्चा और प्रकोष्ठों पर कार्यशाला हो गई है. यह हमारे संगठन का महापर्व है, इसकी सदस्यता ग्रहण कर सीएम शुरुआत करने वाले हैं|

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हम सब के लिए सौभाग्यशाली दिन है. देश में अनेक राजनीति दल हैं, लेकिन भगवान ने भाजपा को जनता की सेवा लिए चुना है. 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलता है. ये हमारे सदस्य बन जाएँगे, किसानों को हमने सौग़ात दी वो भी हमारे सदस्य बनेंगे|

भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है. दिल्ली में लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने सदस्यता ग्रहण किया है. मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास का नारा है. छत्तीसगढ़ और देश को मज़बूत करने के लिए पुनः सदस्यता लेने जा रहें है. भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है. हम समझौता करने वाली विचारधारा की पार्टी नहीं है. हम मानते है, नेशन फ़र्स्ट और पार्टी दल बाद में है. जिस तरह मोदी जी ने पुनः सदस्यता ग्रहण के कार्यक्रम में जोड़ने का काम किया है. हम विकसित भारत बनाने वृहद सदस्यता अभियान चला रहे हैं|


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives