December 03, 2022


स्वास्थ्य और पोषण की डेल्टा रैंकिंग में आकांक्षी जिला सुकमा को मिला देश में प्रथम स्थान

जिले में गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार प्रदान करने की दर 99.14 प्रतिशत

सुकमा| नीति आयोग द्वारा अक्टूबर माह में जारी आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में सुकमा जिले ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश में प्रथम स्थान हासिल किया हैं। आकांक्षी जिला सुकमा को अक्टूबर माह के लिए स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में प्रथम रैंक मिला है। प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों से निश्चित ही जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी मापदण्डों में बेहतरी हुई है। जिले में गर्भवती महिलाओं की एएनसी रजिस्ट्रेशन में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं संस्थागत प्रसव में जिले में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, वर्तमान स्थिति में 90 प्रतिशत संस्थागत प्रसव किए जा रहे हैं। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग अन्तर्गत आंगनबाड़ियों में गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को प्रदान की जाने वाली पूरक पोषण आहार प्रदान करने में जिले की दर 99.14 प्रतिशत है। जिले में टीबी के मरीजों की पहचान में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, वहीं टीबी मरीजों के सफल इलाज में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अक्टूबर माह के ओवरऑल रेंक में मिला तीसरा स्थान :- जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, मूलभूत सुविधाओं के विकास, कौशल विकास, जल संसाधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया हैं। जिसके परिणाम स्वरूप नीति आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के आधार पर अक्टूबर माह के ओवरऑल रेंक में सुकमा जिला को तीसरा मिला। यह दर्शाता है कि जिले में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और जिले वासी इससे लाभांवित हो रहे हैं।


Related Post

Archives

Advertisement





Trending News

Archives