कोरिया : कलेक्टर
एंव जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में 15 जुलाई से 14 अगस्त 2024
तक सड़क किनारे रहने वाले या सड़कों में नशे करके घुमंतू बच्चों के
लिए एक युद्व नशे के विरूद्व के तहत बच्चों के सर्वेक्षण रेस्क्यू एवं पुनर्वास की
कार्यवाही हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जानकारी दी
कि जिले में लगातार सड़क किनारे रहने वाले व विषम परिस्थतियों में अपना जीवन यापन
करने वाले बच्चों का रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
रेस्क्यू अभियान
में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098,
श्रम विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित
विभागों के समन्वय से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू अभियान के दौरान जिले
में बैकुण्ठपुर मार्केट, बस स्टैंड, चरचा
के रेलवे स्टेशन, घुटरी दफाई, चौक में
अभियान चलाया गया। अभियान समाप्ति के उपरांत भी सतत रूप से चिन्हांकन पुनर्वास की
कार्यवाही बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते
हुए किया जायेगा।
संबंधित विभाग, जनप्रतिनिधि, आमजनों से
यह अपील की जाती है कि इस प्रकार के बच्चे मिलने, दिखने या
जानकारी होने पर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं
बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन, टोल
फ्री नम्बर 1098 पर सूचित किया जा सकता है, जिस पर जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास
विभाग एवं चाईल्ड लाईन त्वरित कार्यवाही करेगी।