June 06, 2024


छत्तीसगढ़ में 3 महिला सांसदों को मिली जीत, जानिए किन सीटों पर महिला सांसद के हाथ में रहेगी कमान

रायपुर : लोकसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित हो गए है. वहीं छत्तीसगढ़ में 11 मे से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है, वही एक कोरबा की सीट पर कांग्रेस ने बाजी मारी है. बता दें कि इस बार 11 लोकसभा सीटों में 3 महिला सांसद चुनकर आई है. छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने इस बार महिला प्रत्याशियों पर दांव खेला था|

छत्तीसगढ़ में 3 सीटों पर जीतीं महिला सांसद

छत्तीसगढ़ में दोनों ही पार्टियों ने तीन-तीन महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. जहां प्रदेश में 3 सीटों पर महिला प्रत्याशियों की जीत हुई है. बता दें किऐसे में पहली बार है, जब छत्तीसगढ़ को 3 महिला सांसद मिली है.

जानिए किन सीटों पर जीतीं महिलाएं 

1. कोरबा लोकसभा सीट

इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी की महिला प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी.  छत्तीसगढ़ की इकलौती सीट ऐसी है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था.  बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के सामने कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत चुनाव लड़ा था. दोनों के बीच कांटे की टक्कर के बीच जीत कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योत्सना महंत की हुई है. ये छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता चरणदास महंत की पत्नी है|

2. महासमुंद लोकसभा सीट

महासमुंद लोकसभा सीट से  बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू चुनावी मैदान में थे. यहां से बीजेपी की महिला प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी को जीत मिली है. रूपकुमारी साल 2005 से जिला पंचायत सदस्य रही हैं. ये बसना में विधायक भी थीं. साल 2018 को विधानसभा चुनाव लड़ा था. अब भाजपा ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था|

3. जांजगीर-चांपा सीट

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश जांगड़े के सामने कांग्रेस के डा. शिवकुमार डहरिया ने चुनाव लड़ा था. यहां से कमलेश जांगड़े को जीत मिली है|


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives