सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर
जिले से मितानिनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। सभी मितानिन हड़ताल
ख़त्म करने के बाद आवेदन देने के लिए सीएचएमओ ऑफिस आवक जावक शाखा में आवेदन देने
पहुंची हुई थी। इसी बीच डाक लेने वाले जोयस लकड़ा से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा
की प्रभारी ने मितानिनों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद अब मितानिन मामले में
कार्यवाही की मांग कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल स्थित सीएचएमओ ऑफिस
का है। जहां के आवक जावक प्रभारी ने मारपीट की है। जिससे एक मितानिन को गंभीर चोट
आई है। वहीं बदले में महिलाओं ने भी प्रभारी को पीट दिया। वहीं मितानिन अब मामले
को लेकर कार्यवाही की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही है। वहीं पुलिस मौके पर
पहुंचकर मामला शांत करने की कोशिश कर रही है।
सीएचएमओ ने
कार्यवाही करने का दिया आश्वाशन
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर
मामला शांत कराया। वहीं पूरे मामले प्रभारी सीएमओ ने कहा कि, लकड़ा का ब्लड का सैंपल जांच कराया जाएगा। साथ ही उस पर कार्यवाही करने की
बात कही है। आगे उन्होंने कहा कि, महिलाओं के साथ इस तरह का
व्यवहार ठीक बात नहीं है।