December 19, 2024


पीसीसी अध्यक्ष अबूझमाड़ मुठभेड़ में घायल बच्ची से मिले, कहा “अमित शाह की बस्तर मौजूदगी के पहले बस्तर में निर्दोष आदिवासी मारे गये”

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज अबूझमाड़ क्षेत्र में कथित मुठभेड़ में घायल बच्ची से मिलने डीकेएस अस्पताल गये तथा घायल बच्ची का हाल-चाल जाना। मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह की बस्तर मौजूदगी के पहले बस्तर के निर्दोष आदिवासी मारे गये। 11 तारीख की घटना है। 11 तारीख की घटना में क्यों 7 लोगों की मौत आप बता रहे है स्पष्ट ग्रामीण बोल रहे है कि दो नक्सली है, 5 ग्रामीण है। ग्रामीण बच्चे को लेकर यदि डर से जंगल भागता है तो क्या नक्सली हो सकता है? क्या आपने इस तरह की इतिहास या घटना सुना है? घर काम कर रहे उनको ले जाकर एनकाउंटर कर रहे है, मार रहे है, निर्दोष आदिवासियों को। उसको आप आवाज न उठे करके अस्पताल तक नहीं ले जाते। ताकि केंद्रीय गृह मंत्री आ रहे आवाज न उठे, आदिवासियों का आवाज न उठे, ये दबाना नहीं तो क्या है? हमने हमेशा कहा है कि टार्गेटेड एनकाउंटर है स्वागत है लेकिन अगर निर्दोष आदिवासियों को मार रही ये सरकार उसके लिये हम कतई सहमत नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि क्या निर्दोष आदिवासियों को मार कर नक्सलियों का सफाया किया जायेगा? 15 साल की सरकार में बस्तर की क्या हालत रही है? बस्तर को हम लोगों ने देखे है, ताड़मेटला जैसे आदिवासियों का घर जलाया गया वो भी हम लोगों ने देखे। हम चाहते है कि बस्तर शांति आना चाहिये लेकिन निर्दोष आदिवासियों को मारकर यदि शांति आने की बात होगी तो निश्चित रूप से हम इसके पक्ष नहीं है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives