रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल में आश्रम-
छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजा। विधायक लखेश्वर बघेल ने आश्रम-
छात्रावासों में मौत का मामला उठाया।
मंत्री
रामविचार नेताम ने जवाब देते हुए बताया कि, पिछले 12 महीनों के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई है। इनमें सड़क दुर्घटना, बुखार, सिकल सेल से भी मौतें हुई हैं। ज्ञात कारणों
के साथ कई मौतों के कारण अब तक अज्ञात हैं। उनहोंने बताया कि, मलेरिया की वजह से भी छात्रों की मौत हुई है। श्री नेताम ने विभागीय
कार्रवाई की भी जानकारी दी।
अफसर गलत जानकारी दे रहे, ज्यादा हुई हैं मौतें : लखेश्वर बघेल
इसके बाद
लखेश्वर बघेल ने कहा- अफसर गलत जानकारी दे रहे हैं। प्रदेश में 25-30 बच्चों की छात्रावासों में मौत
हुई है। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा- आपके द्वारा रखे गए अफसर ही काम कर
रहे हैं। हमने सभी कलेक्टरों को रख- रखाव बेहतर करने निर्देश दिए हैं। हम किसी दोषी को बचाने वाले नहीं हैं, जो दोषी होगा
उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस पर विधायकों ने कहा- बच्चे अगर छात्रावासों
में भी सुरक्षित नहीं रहेंगे तो कैसा सुशासन है। इसके बाद मंत्री ने भरोसा दिलाया
कि, जांच रिपोर्ट के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।