जगदलपुर :
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक बेटे ने अपनी मां और चाची को 10
रुपए के सिक्कों से तौला है. उसने एक मन्नत मांग रखी थी. 20 सालों के बाद जब मन्नत पूरी हुई तो उसने 10 रुपये के
सिक्कों से मां और चाची दोनों को तौला.
ये थी मन्नत
जगदलपुर में शांति नगर के रहने वाले 53
साल के विपिन शुक्ला शहर के गोल बाजार में चाट का ठेला लगाकर चाट
बेचते हैं. विपिन ने बताया कि 20 साल पहले आर्थिक स्थिति
बिल्कुल ठीक नहीं थी.पैसों के लिए काफी परेशान हुआ करता था. नया बिजनेस शुरू किया
तब मन्नत की थी कि अगर सफल होता हूं तो मां और चाची को सिक्कों से तौलूंगा. 20
सालों के बाद जब मन्नत पूरी हुई तो घर में पूजा रखी.
रिश्तेदारों को बुलाया.
तराजू में मां और चाची को 10 के सिक्कों से तौल दिया. इसके लिए कुल 1 लाख 55
हजार 800 रुपए लगे. विपिन ने बताया कि उनके
पिता और चाचा दोनों नहीं हैं.
विपिन का कहना है कि मेरे कुल 7 भांजे हैं. अब
इन पैसों को अपने 7 भांजों को बराबर बांट दूंगा.उन्होंने कहा
कि, मां और चाची ने मेरे लिए जीवन में बहुत कुछ किया है. मां
के चरणों में ही सारा संसार है. इन्हीं के आशीर्वाद से मेरा सब कुछ ठीक रहा.
मां बोलीं बेटे पर गर्व
है
विपिन की मां सत्यवती शुक्ला ने कहा
कि मैं किस्मत वाली हूं. आजकल कई बच्चे अपने बूढ़े मां-बाप को बोझ समझते हैं.
उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़ देते हैं.मेरा बेटा मेरी सेवा करता है. आज उसने अपनी
मन्नत पूरी होने पर जो किया है उससे मैं बहुत खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रही
हूं. चाची शारदा शुक्ला ने कहा कि ये पहला भतीजा होगा जिसने इस चाची के लिए भी
सोचा है. विपिन की शहर में खूब तारीफ हो रही है.