March 24, 2025


अनोखा जन्मदिन : गाय की बछिया के लिए केक काटा, 300 लोगों को खाना खिलाया, जमकर किया डांस

धमतरी : जिले में अनोखा जन्मदिन मनाया गया, एक परिवार ने गाय की बछिया के लिए केक काटा, 300 लोगों को खाना खिलाया, जमकर डांस भी किया. जिले में एक ऐसा परिवार है, जो अपनी गाय की सेवा में लगे रहता है. परिवार के लोग उसकी अच्छे से देखभाल करते हैं. 23 मार्च को परिवार ने गाय के बछिया का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए कुछ ऐसा कर दिया कि चारों तरफ उनकी चर्चाएं हो रही है.

जिस तरह एक छोटे बच्चे के जन्मदिन पर खास तैयारियां की जाती हैं. ठीक उसी तरह धमतरी के सोरिद वार्ड में रहने वाले बाबूलाल सिन्हा परिवार के सदस्यों ने गाय की बछिया का जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया. परिवार वालों ने इनविटेशन कार्ड छपवाए और सत्यनारायण कथा के साथ-साथ रामायण मंडली का आयोजन भी रखा. जमकर डांस भी किया.

रिश्तेदारों को बांटे कार्ड, खिलाया खाना

बाबूलाल सिन्हा बताते है कि उनको एक गाय सड़क से मिली थी, तब वह बहुत छोटी थी. उस पर कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिससे वह काफी जख्मी हो गई थी. गाय को अपनी गोद मे उठाकर अपने घर ले आए थे और उसका इलाज कराया था. उसकी अच्छे से देखभाल की थी और उसे एक नई जिंदगी दी. उसी गाय ने एक बछिया को जन्म दिया. बछिया के जन्मदिन को यादगार बनाने लिए खास तैयारी की गई, जिस तरह इंसानों का जन्मदिन मनाया जाता है. ठीक उसी तरह उनके घर मे जन्मदिन मनाने की तैयारी की गई. बाबूलाल सिन्हा बताते है कि इंसानों के जन्मदिन मनाने के लिए पहले आमंत्रण कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों को दिए जाते हैं. वैसे ही गाय की बछिया के जन्मदिन को खास बनाने के लिए हमने इनविटेशन कार्ड रिश्तेदारों और मोहल्ले में बांटे.

रविवार यानि 23 मार्च को सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो गया था. सबसे पहले सत्यनारायण कथा हुई. शाम 7 बजे बछिया का केक काटा गया. इसके बाद रामायण मंडली ने अपना कार्यक्रम दिया. मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी. खीर-पूड़ी, बड़ा से लेकर कई तरह के व्यंजन बनाए गए थे. बाबूलाल का मकसद ये है कि सभी लोग गाय की सेवा करें.

बछिया का नाम रखा राधिका

बाबूलाल की पत्नी संतोषी बाई सिन्हा बताती है कि उनके घर अब दो बेटियां हो गई है. एक उनकी खुद की और एक गाय की बछिया..गाय का नाम उन्होंने लक्ष्मी रखा है और बछिया का नाम राधिका रखा गया है. उन्होंने आगे बताया कि राधिका और लक्ष्मी के लिए नए कपड़े लाए गए और घुंघरू भी पहनाया गया. मोहल्ले के लोग भी राधिका के जन्मदिन मनाने को लेकर बेहद खुश नजर आए. पड़ोस के रहने वाले लोगों ने कहा कि वह गाय की बछिया का जन्मदिन मनाते हुए जिंदगी में पहली बार देख रहे हैं.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives