कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पिकअप वाहन
अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 5 लोग लापता हो गए, इसमें 2 बच्चे
और 3 महिलाएं शमिल है। पिकअप में सवार कुछ लोग जैसे -तैसे कर
बाहर निकल आए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
मिली जानकारी के
अनुसार, रविवार
को सक्ती जिले के ग्राम रेड़ा निवासी कई ग्रामीण पिकअप वाहन में सवार होकर ग्राम
खरहरी जा रहे थे तभी कोरबा जिले के मुकुंदपुर मड़वा रानी के पास अनियंत्रित होकर
नहर में जा गिरी। इस दौरान नहर के तेज बहाव में 5 लोग लापता
हो गए, इसमें 2 बच्चे और 3 महिलाएं शमिल है। पिकअप में सवार कुछ लोग जैसे -तैसे कर बाहर निकल आए।
वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और
लापता लोगों की तलाश में जुट गई।