April 16, 2025


शादी में जलेबी खाने को लेकर हुआ विवाद, पुलिस थाने पहुंचा मामला, जानें क्या है मामला

गुना : शायद ही कोई होगा जिसे जलेबी खाना पसंद ना हो. मीठे पकवानों में जलेबी सबसे अनोखी और रसभरी होती है जो सबको लालच से भर देती है. क्या कभी आपने सुना है कि जलेबी खाने को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया पुलिस थाने तक पहुंच गया. क्या है पूरा मामला?

शादी में जलेबी खाने को लेकर हुई लड़ाई

मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन का है. जहां एक शादी समारोह में काउंटर से जलेबी को लेकर विवाद शुरू हुआ. मामला कुछ इस तरह कि काउंटर से जलेबी अपनी प्लेट में लेने की होड़ में दो युवकों कुलदीप और दिनेश में झगड़ा हो गया. कुलदीप ने पहले जलेबी लेने की बात को लेकर दिनेश से गालीगलौज की. इस पर दिनेश ने इसका विरोध किया. जब मामला बढ़ा तो कुलदीप के परिजन भूपत सिंह रघुवंशी, राजकुमार रघुवंशी और मनोज रघुवंशी भी वहां आ गए. इससे विवाद बढ़ गया.

4 के खिलाफ मामला दर्ज

विवाद इतना बढ़ गया कि कुलदीप ने दिनेश पर फरसे हमला कर दिया. इससे उसकी आंख के पास चोट लगी. परिजनों ने भी उसके साथ मारपीट की. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस ने 4 खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives