भाटापारा। छत्तीसगढ़ के भाटापारा क्षेत्र के परशुराम वार्ड स्थित श्री राधा बिल्डर
कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में दो सूने घरों को निशाना बनाया। चोरों ने नगदी
और जेवरात पर हाथ साफ किया। दरअसल यह पूरी घटना शहर थाना क्षेत्र की है, जहाँ चोरों ने करीब पांच लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया।
जानकारी
के अनुसार, दोनों मकान उस समय सूने थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों
ने घरों की तलाशी ली और नकदी के साथ सोने-चांदी के कीमती जेवरात चुरा लिए। हैरानी
की बात यह रही कि एक घर की अलमारी को चोर खेत में ले जाकर तोड़ने के बाद वहीं
छोड़कर फरार हो गए।
इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना की
जानकारी मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी है।
कॉलोनी के रहवासी दहशत में हैं और पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर
रहे हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की
तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस का कहना
है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों को पकड़ कर इस पर अग्रिम
कार्रवाई की जाएगी।