July 29, 2024


द राजा साब: 'कल्कि' में अपने एक्शन से होश उड़ाने के बाद हॉरर-कॉमेडी लेकर आए प्रभास, जोरदार होगा VFX और कहानी

मुंबई : पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर 'कल्कि 2898AD' की सफलता से भरे हुए हैं। उनकी आगामी फिल्मों में से एक ने पहले से ही चर्चा पैदा कर दी है, वो मारुति के डायरेक्शन में बनी साउथ फिल्म 'द राजा साब' है। इस रोमांटिक हॉरर एंटरटेनर ने हाल ही में जारी अपने फर्स्ट लुक से फैंस को इंप्रेस किया है। मेकर्स ने 28 जुलाई को घोषणा की कि फिल्म की एक झलक 29 जुलाई को जारी की जाएगी।

'फैन इंडिया ग्लिम्प्स' टाइटल से, प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीजर उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट होने वाला है। इसके अलावा, मेकर्स ने प्रभास को स्टाइलिश लुक में दिखाते हुए एक नया लुक पोस्टर भी जारी किया। पोस्टर में वह मैरून जैकेट और काला चश्मा भी पहने हुए हैं और फूलों से सजी एक पुरानी कार की ओर आगे की ओर झुके हुए हैं। पोस्टर पर टेक्स्ट में घोषणा की गई है कि झलक 29 जुलाई को शाम 5:03 बजे जारी की जाएगी। फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद ने बनाया है, जिसमें थमन एस का संगीत है। इसमें शामिल प्रोडक्शन कंपनियां पीपल मीडिया फैक्ट्री और जीएसके मीडिया हैं।

'द राजा साब' पोस्टर

पोस्टर को शेयर करते हुए, मेकर्स ने लिखा, 'वरे वरे वरे वरे वचेसाडु राजा साब। वह सबसे प्यारा है जिसे हम सभी प्यार करते हैं वह वापस आ रहा है... इनका शेक आई। #TheRajaSaab


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives