March 31, 2025


नशे का क्रेज कुछ ऐसा : स्कूटी में गांजा लेकर 722 किमी का किया सफर, दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

जशपुरनगर : पारिश्रमिक की लालच में आकर 19 वार्षीय और 17 वर्षीय बालक ने बनारस से लेकर ओडिशा के सम्बलपुर तक 577 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद वापसी में 145 किलोमीटर का सफर ही तय कर पाए थे कि जशपुर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के घात में दोनो बच्चे फंस गए। नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर तपकरा पुलिस ने 15 किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। तस्कर अपना रहे तस्करी के नए-नए हथकंडे लेकिन पुलिस की मुखबिरी तंत्र के सामने सब फेल हो जा रहा है। तस्कर ओडिशा राज्य से अवैध मादक पदार्थ गांजा को स्कूटी में छुपाकर ओडिशा से उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे। जब्त अवैध मादक पदार्थ गांजाकी बाजार में कीमत तीन लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है। मामला थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत की है।

जानकारी के अनुसार,  28 मार्च को तपकरा पुलिस को मुखबिर के जरिए एक पुख्ता सूचना मिली कि दो व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की एक स्लेटी कलर की जुपिटर स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ गांजा को छुपाकर ओडिशा राज्य से तपकरा, कुनकुरी के रास्ते से होते हुए अवैध गांजा को बिक्री करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम बनाकर तपकरा से कुनकुरी मार्ग के बीच साजबहार बिट्टू ढाबा के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिक्की को चेक करने पर उसमे 4 पैकेट में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। 

3 लाख का गांजा हुआ बरामद 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए से अधिक है। पुलिस के द्वारा स्कूटी सवार दो आरोपी विशाल मौर्य, उम्र 19 वर्ष, निवासी पठान टोला, थाना मऊ जिला मऊ (उत्तर प्रदेश) एवं 17 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तपकरा में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives