March 16, 2025


शिक्षको से करोड़ो की ठगी : 200 से ज्यादा शिक्षक हुए ठगी के शिकार, एक-एक शिक्षक के नाम से निकाले 40-40 लाख

सरगुजा : छत्तीसगढ़ के सरगुजा समेत पूरे प्रदेश भर के 200 से ज्यादा शिक्षकों से लोन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. ठगों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इस ठगी को अंजाम दिया.

ठगों ने लोन के नाम पर सरगुजा सहित पुरे छत्तीसगढ़ के 200 से अधिक शिक्षकों के साथ करोड़ों की ठगी की है. ठगों ने बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से इस ठगी को अंजाम दिया. शिक्षकों के नाम पर अलग-अलग बैंको से लोन स्वीकृत कराया. बिना बैंक गए शिक्षकों के नाम पर निजी बैंको ने लोन सेंक्शन किए. एक-एक शिक्षक के नाम पर 40-40 लाख रूपये का लोन स्वीकृत कराया गया.

ऐसे हुआ खुलासा

ज़ब ठगो ने लोन नहीं पटाया तब शिक्षकों को ठगे जाने का पता चला. वहीं रायपुर के छोटापारा स्थित DM प्लाजा में ठग दफ्तर भी चला रहे हैं. इस गिरोह ने सबसे ज्यादा शिक्षकों को टारगेट किया है. इतनी ही नहीं ठगों ने शिक्षकों को जाल में फंसाने के लिए होटल में पार्टी भी दी थी.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives