May 14, 2022


शाहजहांपुर में सरेराह युवक ने लूट ली शिक्षिका की आबरू, पुलिस चला रही मिशन शक्ति योजना

योगी सरकार की मिशन शक्ति योजना का उड़ रहा माखौल

लखनऊ। यूपी के शाहजहांपुर में आमिर खान नाम के युवक ने सरेराह एक शिक्षिका की आबरू लूट लिया। शिक्षिका दूसरे समुदाय की है इसलिए आमिर और उसके परिवार के लोग उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी कर लेने का दबाव बना रहे हैं। यह घटना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति योजना का माखौल उड़ा रही है। 

जानकारी के मुताबिक शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली क्षेत्र की एक शिक्षिका के साथ युवक आमिर खान ने दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने शिक्षिका को नशीला खिलाकर बेहोश कर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। 

युवक ने शादी के लिए धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया। पुलिस ने तहरीर के आने पर कांट थाना क्षेत्र के बरेंडा गांव निवासी आमिर खान समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पीडि़ता बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। चार मई 2022 को शिक्षिका स्कूल से यात्री वाहन से बरेली मोड़ पहुंची। वह घर आने के लिए ई-रिक्शा का इंतजार कर रही थी। तभी कांट थाना क्षेत्र के ग्राम बरेंडा निवासी आमिर खान अपनी बोलेरो कार से आ गया। 

शिक्षिका को देखकर उसने गाड़ी रोकी और घर तक छोड़ देने को कहा और गाड़ी में बिठा दिया। आरोप है कि युवक ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ सुंघा दिया और बिजलीपुरा मोहल्ले के एक घर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बना लिया।

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जब उसे होश आया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच आमिर खान, उनकी मां श्यामा, भाई शाजिल, पिता खालिद खान ने भी धर्म बदलकर शादी करने का दबाव बनाया। उनकी बात नहीं मानने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। 

पीडि़ता ने बताया कि आमिर ने उसका फोटो डालकर सनम बेगम के नाम से उसका आधार कार्ड भी बनवा लिया है। पीडि़ता की शिकायत पर चौक कोतवाली पुलिस ने गुरुवार 12 मई 2022 की देर रात आमिर और उसके परिवार वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

सीओ सिटी श्रवण टी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज की गई है। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives