रायपुर। शराब
घोटाला के मुख्य अभियुक्तों में शामिल अनवर ढेबर की जमानत सुप्रीम कोर्ट ने रद्द
कर दी है। बताया जा रहा है जिस मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अनवर ढेबर को जमानत मिली
थी, वही गलत साबित हो
गई है।
बता दें कि अनवर
ढेबर ने जिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर जमानत ली थी वह फर्जी साबित हो गई, अब राज्य सरकार अनवर ढेबर के खिलाफ फर्जी
मेडिकल पेश करने के आरोप के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर सकती है। फर्जी मेडिकल
रिपोर्ट बनाने वाले डॉक्टर के बाद अब अनवर ढेबर के खिलाफ भी केस दर्ज सो सकता है।