सुकमा : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले सुरक्षाबल ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल
की है. सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर 29 मार्च की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 17
नक्सली ढेर हो गए हैं. जिसमें झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली
जगदीश भी मारा गया है.
झीरम हमले में शामिल
नक्सली जगदीश ढेर
सुकमा और दंतेवाड़ा की सीमा पर डीवीसीएम
मेंबर और झीरम हमले में शामिल नक्सली जगदीश के होने की सूचना पर सुरक्षा जवान गश्त
पर निकले थी. इसी दौरान सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई.
मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए हैं.
जिसमें झीरम हमले में शामिल खूंखार नक्सली जगदीश भी मारा गया है.
नक्सली जगदीश को कुछ समय पहले ही एसजेडसी
मेंबर बनाया गया था. जगदीश के साथ पिछले 15 महीनों में कुल 8 स्टेट या स्पेशल कमिटी मेंबर मारे
गए हैं.
सुकमा में मुठभेड़
सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके
गोगुंडा की पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई
है. इस मुठभेड़ में 16 नक्सली ढेर हो गए
हैं. सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. वहीं. 2 जवान
घायल भी हुए हैं.
2 जवान घायल
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने
इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में 16
नकस्ली ढेर हो गए हैं. मारे गए सभी 16 नक्सलियों
के शव बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों को मामूली चोट भी आई है. इलाके में
जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जारी है. 1000 से अधिक
जवानों ने नक्सलियों को घेरकर रखा हुआ है.