December 21, 2024


संसद में धक्का-मुक्की पर भड़के शिवराज सिंह, बोले- राहुल गाँधी नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं, सदन में गुंडागर्दी की…

भोपाल : गुरुवार को सुबह-सुबह संसद में हुई धक्का-मुक्की को लेकर दिनभर सियासी पारा हाई रहा. इस धक्का मुक्की में दो भाजपासांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का दिया. इस मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जमकर भड़के हैं. उन्होंने कहा कि राहुल नेता प्रतिपक्ष बनने के लायक नहीं हैं.

राहुल गांधी पर भड़के शिवराज सिंह

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा-मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं. मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है. लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया. जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता.  उनके व्यवहार को देखते हुए मैं ये कह सकता हूं कि वे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने लायक नहीं हैं. ‘

जानबूझकर, सोच-समझकर राहुल गांधी गए

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा-सांसदों को ये अधिकार है कि वो किसी बात पर विरोध प्रकट करें. कांग्रेस भी कई दिनों से विरोध प्रकट कर रही थी, मकर द्वार पर उनके सांसद एकत्र होते थे. तब हम लोगों को जाना होता था, तो हम द्वार बदल लेते थे या पास में जो स्पेस होता था उसमें से चुपचाप निकलकर अंदर चले जाते थे. आज जब भाजपा के सांसद मकर द्वार पर विरोध प्रकट कर रहे थे, तब राहुल आए. सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कहा कि साइड में जो स्पेस है आप जाने के लिए उसका उपयोग करें. लेकिन जानबूझकर, सोच-समझकर राहुल गांधी हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए और न केवल बीच में पहुंचे बल्कि धक्कामुक्की और गुंडागर्दी की. हमारे बुजुर्ग, गरीब, शालीन सांसद प्रताप सारंगी जी गिर गए और गिरने के कारण उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है. वो पहले आईसीयु  में भर्ती रहे और उनका इलाज अभी जारी है.

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार की सुबह संसद में धक्का-मुक्की की घटना हुई. इस घटना में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को चोट लग गई. दोनों सांसदों को आरएम्एल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना को लेकर सांसद प्रताप सारंगी और भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है. 

राहुल गांधी पर ऍफ़आईआर दर्ज

संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज हो गई है. अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज समेत 3 बीजेपी सांसद संसद भवन से पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने पहुंचे और राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की.


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives