May 24, 2022


Jashpur Breaking: नन्हेसर गांव स्थित प्रसिद्ध मंदिर से शिवलिंग चोरी

रायपुर। Jashpur Breaking : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रसिद्ध शिवमंदिर से शिवलिंग के चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार 24 मई 2022 की सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से हुई। 

शिवलिंग के चोरी होने की जानकारी होने के बाद भारी संख्या में लोगों का जुटना शुरू हो गया। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी सक्रिय हो गयी। पुलिस मंदिर से चोरी गये शिवलिंग को ढूंढने में लगी है। 

मंगलवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए खबर आई कि जिले के पथ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध मंदिर से चोरों ने शिवलिंग चुरा लिया है। बताया जा रहा है कि यह मंदिर सना क्षेत्र के नन्हेसर गांव में है। इस मंदिर से पूरे क्षेत्र के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। जैसे ही यहां से शिवलिंग चोरी की खबर आई तो आसपास के लोग जमा हो गए। 

सना थाने की पुलिस समेत आसपास के थाने की पुलिस ने भी शिवलिंग की तलाश शुरू कर दी है। सना थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर जंगल में होने के कारण चोरों ने सुनसान होने का फायदा उठाया होगा। उन्होंने बताया कि शिवलिंग को खोजने के लिए ग्रामीणों की मदद ली जा रही है। ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं और पुलिस टीम भी जोर शोर से जुटी हुई है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives