April 16, 2025


नौकर ने की बुजुर्ग मालिक की हत्या : पैसे मागने पर मालिक ने नहीं दिए, गुस्से में पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में युवक ने रुपए नहीं देने पर बुजुर्ग मालिक की हत्या कर दी। सोमवार को बुजुर्ग की लाश उसके घर में मिली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है।जानकारी के मुताबिक मोहनपुर का रहने वाला राम सुखेन शर्मा (70 वर्ष) घर में अकेले रहकर किराना दुकान का संचालन करता था। जिसकी लाश सोमवार को घर में मिली। जिसके बाद मृतक के छोटे भाई रामनिवास शर्मा ने मामले की सूचना पुलिस को देते हुए हत्या का संदेह जताया।

ऐसे में पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, तब शार्ट पीएम में हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि दुकान में काम करने वाला संतुराम यादव मौके पर नहीं है। सबसे पहले पुलिस को उस पर संदेह हुआ।ऐसे में पुलिस ने उसे गांव में खोजकर हिरासत में लिया और पूछताछ की। संतुराम पहले टालमटोल करने लगा, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

युवक ने बताया कि वह रविवार को बुजुर्ग से 800 रुपए उधार मांगकर गया था। इसके बाद वह फिर से रुपए की मांग करने लगा। लेकिन बुजुर्ग ने रुपए नहीं दिए, तब संतुराम रात के समय उसके घर में घुसा और बांस के डंडे, लात-घूसों से उसकी पिटाई कर हत्या कर दी। इसके बाद संतुराम घर में रखे करीब 40 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से नकद 27 हजार 500 रुपए जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या और लूट का अपराध दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives