रायपुर। देश के प्रशंसित ब्रांड सैमसंग की सीएसआर शाखा ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दो स्मार्ट क्लास रूम स्थापित किया है।
गुरुवार 19 मई 2022 को रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार ने इन क्लास रूम का शुभारंभ किया। इसम मौके पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बीसी साहू, सैमसंग इंडिया की सीएसआर शाखा की मुख्य प्रबंधक सुश्री शैलजा पठानिया और विद्यालय के प्राचार्य सुभाष
महोबिया उपस्थित रहे।
यह स्मार्ट क्लास रूम छात्रों को डिजिटल लर्निंग के मौके प्रदान करता है। साथ ही उनकी सीखने की क्षमताओं को बेहतर बनाने में मदद करता है। सैमसंग स्कूल के शिक्षकों के इंटरैक्टिव टीचिंग मैथड
को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दे रहा है।
इन कक्षाओं में, पारंपरिक ब्लैकबोर्ड की जगह 85 इंच का सैमसंग फ्लिप इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड प्रदान किया गया है। इससे छात्रों को
सीखने का अधिक रोमांचक और मजेदार माहौल मिलता है।
छात्र लेक्चर, क्विज़, क्लासवर्क और प्रोजेक्ट वर्क में भाग लेने के लिए दूसरे सैमसंग फ्लिप (55-इंच) और सेल्फ स्टडी के लिए प्रत्येक कक्षा में 40 सैमसंग गैलेक्सी टैब का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, कक्षाओं में एक प्रिंटर, एक सर्वर पीसी, एक टैबलेट चार्जिंग स्टेशन और पावर बैकअप भी है।
विद्यालय के प्राचार्य सुभाष महोबिया ने कहा कि छात्र सैमसंग स्मार्ट क्लास रूम का उपयोग करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हम उनकी सीखने की क्षमताओं में सुधार होता देख रहे हैं। इसके साथ ही शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल जो कि इसी कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है, वह शिक्षकों को आसान विजुअल तरीके से जटिल विषयों को समझाने में भी मदद कर रहा है।
सैमसंग इंडिया कार्पोरेट सिटीजनशिप के वाइस प्रेसिडेंट पार्थ घोष ने कहा, हमारी ग्लोबल सिटीजनशिप पहल सैमसंग स्मार्ट स्कूल भारत के विकास एजेंडे के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। हम सरकार के साथ मिलकर इसे लागू कर रहे हैं ताकि देश भर में मूलभूत सुविधाओं से दूर रहे छात्रों को डिजिटल शिक्षा के लाभ मिल सकें।
रायपुर का सैमसंग स्मार्ट क्लास रूम स्कूल के छात्रों को डिजिटल लर्निंग से लैस करेगा और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए शिक्षकों की क्षमता को बढ़ाएगा।
Also Read : बाल्को ने ग्रीष्मकालीन शिविर में मेजर विश्व आनंद ने बच्चों को सिखाया टेबल शिष्टाचार